भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है

PO और क्लार्क स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे तो देखेगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ? → 26 जनवरी, 1950

पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई? → 26 अक्टूबर, 1962

डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है? → जम्मू और कश्मीर

भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है? → एक

भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? → 21 जुलाई 1947

भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? → 22

केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है? → वित्त आयोग

किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? → जन्म, वंशानुगत, पंजीकरण

भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है? → लोकतांत्रिक गणतंत्र

मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है? → प्रधानमंत्री

जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था? → जे. बी. कृपलानी

मूल संविधान में राज्यों की संख्या कितनी थी? → 27

42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में किन शब्दों को नहीं जोड़ा गया? → गुटनिरपेक्ष

किस राज्य के विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है? → जम्मू-कश्मीर

भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गयी है? → ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली

भारत की संसदीय प्रणाली पर किस देश के संविधान का स्पष्ट प्रभाव है? → ब्रिटेन

राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों की प्रेरणा किस देश के संविधान से मिली है? → आयरलैण्ड

भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है? → दक्षिण अफ़्रीका

भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28वाँ राज्य कौन-सा है।→ झारखण्ड

हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्ज़ा कब प्रदान किया गया? → 1971 में

SSC जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए-प्रेक्टिस सेट

आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास

government competitive exam 2017 की करें तैयारी

रेलवे परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

Related News