2017 में आने वाली सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ खास

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

पादपों के नामकरण की द्धिनाम पद्वति किसने चलाई- 1. गर्विन 2. ह्मुगो डी ब्रीज 3. मेण्डल 4. केरोल सलिनियस Ans. 4

हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार हैं जो उत्पन्न करता हैं- 1. हीमोग्लोबीन स्तर में कमी 2. डब्ल्यू बी सी में कमी 3. रक्त का स्पन्दन न होना 4. रुमेटी हृदय रोग Ans. 3

निम्नलिखित में से कौन मधुमेह से संबंधित हैं, जो प्रोढो का एक सामान्य रोग हैं- 1. रक्त में शर्करा का उच्च स्तर 2. रक्त में शर्करा का निम्न स्तर 3. रक्त में इन्सुलिन की निम्न मात्रा 4. रक्त में शर्करा का उच्च स्तर, रक्त में इन्सुलिन की निम्न मात्रा Ans. 4

पोलियो का वाइरस शरीर में किस प्रकार प्रवेश करता हैं - 1. दुषित रक्त चढाने से 2. मच्छर के काटने से 3. दुषित भोजन तथा जल से 4. वंशानुगत Ans. 3

ब्रेन की बीमारी को किस प्रकार से पहचाना जाता हैं - 1. ई.ई.जी 2. ई.ई.सी 3. ई.एम.जी 4. ई.के.जी Ans. 1

किस बीमारी के लिए बी.सी.जी का टीका लगाया जाता हैं - 1. काली खासी 2. टी.बी 3. निमोनिया 4. टिटनेस Ans. 2

एसिटाबूलम का निर्माण होता हैं - 1. इलियम 2. इस्चियम 3. प्यूबिस 4. उपरोक्त सभी से Ans. 4

अपोहन का प्रयोग किस अंग के लिए होता हैं- 1. फेफड़े 2. हृदय 3. यकृत 4. वृक्क Ans. 4

वंशानुक्रम के नियम का प्रतिपादन किसने किया- 1. वेन्टिग 2. रमन 3. मेण्डल 4. डार्विन Ans. 3

मछलियों के यकृत तेल मे किसकी प्रचुरता होती हैं - 1. विटामिन ए 2. विटामिन बी 3. विटामिन सी 4. विटामिन डी Ans. 4

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से करें प्रेक्टिस -

बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी परीक्षाओं की करें तैयारी

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक नजर सामान्य-विज्ञानं पर

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

 

Related News