सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर परीक्षाओं में आते है

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

निर्जीव पदार्थो का अध्ययन कौनसी शाखा में किया जाता हैं - 1. भौतिकी 2. जीव विज्ञान 3. वनस्पति विज्ञान 4. भू विज्ञान Ans. 1

हृदय को रक्त की पूर्ति करने वाली धमनिया कहलाती हैं - 1. ग्रीवा धमनिया 2. यकृत धमनिया 3. फुफ्फुस धमनिया 4. हृदय धमनिया Ans. 3

दूध की शुद्वता मापने के लिए कौनसा यन्त्र काम आता हैं- 1. मैनोमीटर 2. लेक्टोमीटर 3. हाइड्रोमीटर 4. सीस्मोग्राफ Ans. 2

किडनी स्टोन में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक हैं- 1. युरिक अम्ल 2. केल्सियम सल्फेट 3. केल्सियम कार्बोनेट 4. केल्सियम फास्फेट Ans. 3

प्राकृतिक वरण का सिद्वान्त किसने प्रतिपादित किया - 1. वेन्टिग 2. लेमार्क 3. मेण्डल 4. डार्विन Ans. 4

एक पिता का रक्त वर्ग ‘‘ए‘‘ तथा माता का रक्त वर्ग ‘‘ओ‘‘ हो तो उनके सन्तानों में कौन सा रक्त वर्ग हो सकता हैं - 1. ए व बी 2. बी 3. ए बी 4. ओ Ans. 4

ऐसे यौगिक जिनके अणुसूत्र समान होते हैं, किन्तु भौतिक गुण भिन्न , कहलाते हैं - 1. समस्थानिक 2. समभारिक 3. समावयवी 4. उपरोक्त सभी Ans. 3

‘टेफलान‘ का बहुलक हैं- 1. ऐथिलीन 2. टेट्राफ्लोरो एथीन 3. टेट्राफ्लोरोमेथीन 4.स्टाइरीन Ans. 2

सौर सेलों में प्रयुक्त होता हैं - 1. सिलीकान 2. सिजीयम 3. सिल्वर 4. टाइटेनियम Ans. 2

अक्रिय गैसों की खोज किसने की - 1.प्रिस्टले ने 2. रेमजे ने 3. लेवासिये ने 4. शीले ने Ans. 2

स्थिर ताप पर किसी गैस की द्रव में विलयता गैस के दाब के अनुक्रमानुपाती होती हैं‘ यह नियम किसने दिया ? 1. हेनरी 2. चाल्र्स 3. ग्राहम 4. केवेविडंस Ans. 1

‘‘नेप्थलीन‘‘ ऊनी कपड़े का भण्डारण करने में उपयोग होता हैं क्योंकि - 1. यह एक कीटाणु रोधी हैं 2. यह प्रतिजैविक हैं 3. यह रोगाणुनाशी हैं. 4. यह पूतीरोधी हैं Ans. 3

मानसिक रोगों के उपचार में उपयोग आने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ? 1. पूतीरोधी 2. प्रशान्तक 3. प्रतिजैविक 4. प्रतिहिस्टामीन Ans. 2

अम्लीय रंजक का उदाहरण हैं - 1. इण्डिगो 2. फिनोफ्थेलीन 3. मेथील ओरेंज 4. मेलेकाइट Ans. 2

2017 में आने वाली सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ खास

सेना जल्द प्रारंभ करेगी सर्चिंग अभियान

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से करें प्रेक्टिस -

बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी परीक्षाओं की करें तैयारी

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक नजर सामान्य-विज्ञानं पर

 

Related News