प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें-

बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है? उत्तर- सत्यम इंफो वे

Email के जन्मदाता कौन हैं? उत्तर - रे .टॉमलिंसन

फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल (Hotmail) के जन्मदाता कौन हैं? उत्तर - सबीर भाटिया

बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं? उत्तर :- टिम वर्नर्स-ली

भारत की पहली ऐसी पार्टी कौन-सी है, जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई ? उत्तर: भारतीय जनता पार्टी (BJP)

गूगल, याहू, एमएसएन व रैडिफ क्या है? उत्तर: इंटरनेट सर्च इंजन

 फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot Mail ) के जन्मदाता कौन हैं? उत्तर: सबीर भाटिया

इंटरनेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है? उत्तर: विंटन जी. सर्फ को

किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार किया जाता है? उत्तर: ई-कॉमर्स में

ई-मेल (E-Mail) का पूरा रूप क्या है? उत्तर: Electronic Mail

वह प्रथम पत्र-पत्रिकाएं जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई? उत्तर: द हिन्दू ( पत्र ) व इणिडया टूडे ( पत्रिका )

इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन-सा है? उत्तर: मोजेक (MOSAIC)

भारत में इंटरनेट सेवा का प्रारंभ कब हुआ? उत्तर: 15 अगस्त, 1995

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य- ज्ञान

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे सहायक

6 मई का इतिहास-आज के दिन जन्में थे स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू

कल जारी होगा AP EAMCET 2017 का रिजल्‍ट

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

 

Related News