अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी- प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊँचा स्थान कौन सा है? -- सैडल चोटी किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ? -- सोडियम बेन्जोएट केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली की राजधानी का नाम क्या है? -- सिलवासा दमन गंगा नदी कहाँ बहती है? -- दादर नगर हवेली इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच स्थित है? -- महाराष्ट्र व गुजरात के बीच वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें- आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य- ज्ञान सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे सहायक 6 मई का इतिहास-आज के दिन जन्में थे स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू