एसएससी और बैंक परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें. गिर पार्क कहां है? - गुजरात UCO बैंक का मुख्यालय? -कोलकाता CBDT का विस्तृत रूप क्या है? - Central Board of Direct Taxes मिलियन में इंडिया फॉरेक्स रिज़र्व ? - 921 मिलियन अगला एशियन खेल कहां होंगे? - जकार्ता, इंडोनेशिया AMFI का विस्तृत रूप? - Association of Mutual Funds of India वीर सावरकर एअरपोर्ट कहां स्थित है? - पोर्ट ब्लेयर Highest share in RRB is held by? - Central Government: अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं? – 89 सूर्य का पृष्ठीय तापमान कितना आंका गया है? – 6000°C सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है? – 81% किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है? – शुक्र को सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है? – नेप्च्यून हेली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद नजर आता है? – 76 वर्ष हेली पुच्छल तारा को किस वर्ष देखे जाने की संभावना है? – 2062 में हेली पुच्छल तारा अंतिम बार कब दिखई दिया था? – 1986 ई .में ग्रहों के गति के नियम को किसने प्रतिपादित किया? – केप्लर ने कौन-से ग्रह मंगल और यूरेनस के मध्य स्थित हैं? – बृहस्पति और शनि अपने परिक्रमा पथ पर पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है? – 30km/s मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है? – बर्फ आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म दिवस,विश्व हास्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास इंटरनेट से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते है प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें- आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य- ज्ञान