आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सामान्य- ज्ञान

अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी-

सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है — 71%

कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है — बुध

बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है — 88 दिन

सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है — वरुण

कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं — बुध व शुक्र

कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है — बुध

किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है — शुक्र

किस ग्रह पर जीव रहते हैं? — पृथ्वी

पृथ्वी का उपग्रह कौन है? — चंद्रमा

पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिन में लगाती है? — 365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड

पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है? — जल की उपस्थिति के कारण

किस उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है? — चंद्रमा को

C और D ग्रुप की समस्त परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें-

आज 8 मई- विश्व रेडक्रॉस दिवस के साथ जानिए आज के इतिहास की वो बातें -

आने वाली नौकरियों की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

सरकारी नौकरी चाहते है तो अवश्य पढ़ें -

 

Related News