आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत की प्रमुख नदियों से जुडी कुछ बातें सामान्य ज्ञान के रूप में पूछ ली जाती है. आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी- भारत की पवित्र नदी कौन-सी है? — गंगा गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है? — पद्मा गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है? — मेघना भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है? — गंगा व ब्रह्मपुत्र सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है? — अरुणाचल प्रदेश कौन-सी नदी भ्रंश दोणी से होकर बहती है? — नर्मदा प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है — गोदावरी भारत में बहने के अनुसार भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? — गंगा कावेरी नदी कहाँ गिरती है? — बंगाल की खाड़ी में पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है? — सिंधु कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है? — नर्मदा कौन-सी दो नदियों की लंबाई लगभग समान है? — सिंधु (2880 किमी) व ब्रह्मपुत्र (2900 किमी) कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है —कर्नाटक और तमिलनाडु किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है? — गोदावरी कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है? — कोसी आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता के लिए करें तैयारी आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सामान्य- ज्ञान C और D ग्रुप की समस्त परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें- आज 8 मई- विश्व रेडक्रॉस दिवस के साथ जानिए आज के इतिहास की वो बातें -