सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है

अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी-

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किसके द्वारा प्रायोजित है? – G.I.C.

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष लागू की गई?  – 1999-2000

मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?  – अखबारी कागज

‘फ्री ट्रेड टुडे’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – जगदीश भगवती

कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली

तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?  – आत्म-पोषित विकास

रंगराजतन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था?  – भुगतान सन्तुलन घाटा

कौन-सी वस्तु भारत में आयात की वस्तु नहीं है?  – मूल रसायन

‘दास कैपिटल’ किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?  – कार्ल

भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है?  – विनिर्माण क्षेत्र का

भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान किसका है?  – राजकोषीय घाटा

क्या अवमूल्यन के उद्देश्य की ओर संकेत करता है?  – निर्यात प्रोत्साहन

कार और डीजल माँग के उदाहरण हैं?  – संयुक्त माँग मार्क्स

भारत में हरित क्रांति के सूत्रधार कौन माने जाते हैं?  – एम. एस. स्वामीनाथन

कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?  – अदृश्य बेरोजगारी

भारतीय रेलवे का विश्व में कौन-सा स्थान है?  – द्वितीय

आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता के लिए पढ़ें -ऐसे प्रश्न

एसएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष

12 मई का इतिहास -आज मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

Related News