रेलवे,एसएससी की परीक्षाओं की करें तैयारी

C और D ग्रुप की परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न की करें तैयारी जो किसी न किसी परीक्षा में आ सकते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर ज्ञान और समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?  – नीति आयोग की

सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है?  – पेट्रोलियम

राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?  – प्रधानमंत्री

वान्चू समिति अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है या नहीं है?  – नहीं

किसी वस्तु के माँग-वक्र के अनुसार गतिशीलता, किसमें आए परिवर्तन के कारण होती है?  – उनके अपने मूल्य

यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति नीति होती है?  – मुद्रास्फीति

भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?  – 1949 में

भारत में हीरे की खानें कहां हैं?  – मध्य प्रदेश में

एकाधिकारी किसके आधार पर मूल्य विभेदन का आश्रय लेता है?  – माँग लोच

बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं?  – आयात- निर्यात बंद

फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है?  – काँच की चूड़ियाँ

ऑयल (O.I.L.) एक उपक्रम है वह किसमें संलग्न है?  – तेल अनुसंधान में

बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौह-अयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है?  – विशाखापत्तनम

योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ बनायी जा चुकी हैं?  – 7

भारत में सर्वाधिक मूल्य के रत्न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता है?  – संयुक्त राज्य अमेरिका

कोलार स्वर्ण खादान किस राज्य में है?  – कर्नाटक

औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई?  – इंग्लैण्ड

आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता के लिए पढ़ें -ऐसे प्रश्न

एसएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष

12 मई का इतिहास -आज मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

Related News