आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी- एलोरा के ‘कैलाश मन्दिर’ का निर्माण किसने करवाया था? क्रष्ण प्रथम भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत.यंत्र क्या है? वीणा गुरू केलुचरण महापात्र किस नृत्य शैली में निपुण थे? ओडिसी गान्धार कला किस काल में विकसित हुई थी? कुषाण काल में हरियाणा में सुविख्यात पक्षी विहार कौन.सा है? सुल्तानपुर भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ ;राइस बाउलद्ध कहा जाता है? तमिलनाडु भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय कौन सा है? गोण्ड किसको सह्यादि पर्वतमाला भी कहा जाता है? पश्चिमी घाट विश्व का सबसे ऊचा ज्वालामुखी कौन सा है? कोटापैक्सी पर्वत विश्व में सबसे विशाल मरूभूमि कौन.सी है? सहारा मरूभूमि मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है? अखबारी कागज भारत में मुद्रा स्फीति किसके द्वारा मापी जाती है? थोक मूल्य सूचकांक बन्द अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या होता है? आयात.निर्यात बन्द भारतीय संविधान के 73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है? पंचायती राज से लोकसभा का नेता कौन होता है? प्रधानमंत्री भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त कौन करता है? राष्टपति एसएससी,रेलवे परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान सामान्य ज्ञान -समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एसएससी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए -पढ़ें