चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- नागपन्थी गायन किस अंचल से सम्बन्धित है ? A बुन्देलखण्ड B बघेलखण्ड C निमाड़ D मालवा Answer : C निमाड़ आल्हा गीत कब गाए जाते है ? A प्रातः B दोपहर C शाम D रात Answer : D रात पेंच किस नदी की सहायक नदी है ? A बेतवा B तवा C क्षिप्रा D वैनगंगा Answer : D वैनगंगा देवास किस नदी के तट पर स्थित है ? A सिन्ध B ताप्ती C चम्बल D काली सिन्ध Answer : D काली सिन्ध " एक था गधा " किसकी रचना है ? A. शरद जोशी B. हरिशंकर परसाई C. गजानन माधव मुक्तिबोध D. भवानी प्रसाद मिश्र Answer : A. शरद जोशी " जैसे उनके दिन फिरे " किसकी रचना है ? A. शरद जोशी B. हरिशंकर परसाई C. गजानन माधव मुक्तिबोध D. भवानी प्रसाद मिश्र Answer : B. हरिशंकर परसाई जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता दर कितनी है ? A 60% B 62.5% C 65% D 67.5% Answer : A 60% जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात किस जिले में है ? A डिंडोरी B झाबुआ C अलीराजपुर D बालाघाट Answer : D बालाघाट समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न PSC और SSC की प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी सामान्य अध्ययन:सरकारी नौकरी की तैयारी 2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रक्टिस सेट