कॉम्पिटिटिव एग्जाम की करें तैयारी

अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-

ओजोन परत के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है→16 सितम्बर को

उत्तर प्रदेश में दो परमाणु ऊर्जा इकाइयाँ कहाँ पर स्थापित हो रही हैं→नरौरा में

मध्य प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी है→गोंड

तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई कितनी है→5 किमी

केसर का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन निम्न में से किस राज्य में होता है→जम्मू और कश्मीर

भारतीय बागवानी विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है→सोलन, हिमाचल प्रदेश

भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है→ग्रेफाइट

संगमरमर क्या है→कायांतरित चट्टान

मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी कौन-सी है→धूपगढ़

जनजातीय लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था→कृषि

भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएँ कहाँ पर है→भावनगर

भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है→22 प्रतिशत

ऑस्ट्रेलिया में स्थित ‘कालगुर्ली’ किसके लिए विख्यात है→स्वर्ण उत्पादन

मध्य प्रदेश में ‘कोरबा’ किस खनिज के लिए जाना जाता है→एल्युमिनियम उद्योग के लिए

संसार की सर्वमहत्त्वपूर्ण जहाज़ी नहर कौन-सी है→स्वेज नहर

भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है→गुजरात

सरकारी नौकरी पाना चाहते है -तो करनी होगी कुछ इस तरह से तैयारी

9 जून का इतिहास - आज के दिन जन्मी थी किरण बेदी, भारत की प्रथम महिला आइ.पी.एस

सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नो की करें तैयारी

राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

 

Related News