ग्रुप C और D परीक्षाओं में आने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न

एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

ज्वार-भाटा सामान्यतः 24 घण्टे में कितनी बार आता है→एक

ब्यूनस आयर्स’ निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है→डेयरी पदार्थ व माँस

जलयान निर्माण में प्रथम स्थान रखने वाला एशियाई देश कौन-सा है→जापान

भारत के किस राज्य में देश की 25% भैंसें पाली जाती हैं→उत्तर प्रदेश

कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाला दर्रा कौन सा है→बनिहाल

थार मरुस्थल में सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है→सांभर

गंगा नदी किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है→हरियाणा

हमारी आकाश गंगा की आकृति किस प्रकार की है→स्पाइरल

भारत में ताज़े जल की सबसे बड़ी झील कौन सी है→वूलर झील

भारत में सबसे बड़ा पश्चभूमि पत्तन कहाँ पर है→मुम्बई

भारत में उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं→केरल

काली मिट्टी किस फ़सल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है→कपास

दुग्ध मेखला क्या है→एक मन्दाकिनी

विद्युत उत्पादन के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है→यूरेनियम

सबसे छोटा दिन किस तिथि को होता है→23 दिसम्बर

महासागर में ऊँची जल तरंगें किससे उत्पन्न होती हैं→चन्द्रमा से

शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है→मूँगफली

रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

सरकारी नौकरी पाना चाहते है -तो करनी होगी कुछ इस तरह से तैयारी

टेक्नोलॉजी मैनेजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर आई वैकेंसी

 

Related News