आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है ऐसे प्रश्न

सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है→पश्चिम बंगाल

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है→तिब्बत में कैलास पर्वत पूर्वी ढाल से

भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं का स्पर्श करता है→उत्तर प्रदेश

भारत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है→लोहा

अंकलेश्वर क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है→खनिज तेल

अपने उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है→अलकनन्दा नदी

‘पीर पांचाल श्रेणी’ कहाँ पर स्थित है→जम्मू और कश्मीर

‘दफला’ तथा ‘सिंहपो’ जनजातियाँ किस प्रदेश में पाई जाती हैं→अरुणाचल प्रदेश

‘राजघाट बाँध’ किस नदी पर स्थित है→बेतवा नदी

‘बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है→अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में

गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है→पद्मा नदी

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें सहायक

चलों Competitive Exam की करें तैयारी और पाएं सफलता

अब बहुत से सरकारी विभागों में होगीं भर्तियां

समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य अध्यन

 

Related News