प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी-इतिहास के कुछ ऐसे प्रश्न

C और D ग्रुप की परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न की करें तैयारी जो किसी न किसी परीक्षा में आ सकते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर ज्ञान और समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

सिंधु घाटी सभ्यता के किस क्षेत्र में घोड़ों की हड्डिया पायी गयी हैं - सुरकोटदा सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस लिपि का इस्तेमाल करते थे - चित्रलिपि (Pictographic Script) उपग्रह द्वारा ली गयी तस्वीर में सिंधु घाटी सभ्यता के किस क्षेत्र में दाढ़ी वाले व्यक्ति की तस्वीर पायी गयी है - मोहनजोदड़ो किस बौद्ध संत ने भारतीय-ग्रीक राजा मिलिंद को बौद्ध धर्म अपनाने में मदद की - नागसेन किस आयु में गौतम बुद्ध ने घर छोड़कर निर्वाण प्राप्त किया - 35 वर्ष की आयु में कौन सी बौद्ध बैठक में बौद्ध धर्म को दो भागो में विभाजित कर दिया गया - दूसरी (IInd) बौद्ध बैठक में किस शासक ने सोमपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना की - धर्मपाल

गौतम बुद्ध की माँ महामाया किस वंश की थीं - कोलिया तीर्थकर पार्श्वनाथ के आदर्शों को किस चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है - साँप अशोक के किस पोते ने जैन धर्म को स्वीकार किया - सम्प्रति किस शासक के काल में जैन धर्म दक्षिण भारत में फ़ैल गया - भद्रबाहु जैन समूह की पहली बैठक कहा हुई थी - पाटलिपुत्र कर्नाटक में जैन धर्म को फ़ैलाने का श्रेय किस व्यक्ति को जाता है - चन्द्रगुप्त मौर्य

कुछ ही दिनों में अब शुरू होगीं सरकारी विभागों में भर्तियां-चलो करें तैयारी

जरा आप भी जानें-13 जून के इतिहास की वो बातें

मध्यप्रदेश भर्तियां-लिखित परीक्षाओं में पूछे जा सकते है सामान्य ज्ञान के ये प्रश्न

 

 

Related News