सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- वित्त आयोग– (A) पंचवर्षीय योजनाएँ बनाता है (B) मौद्रिक नीति तैयार करता है (C) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता है (D) संसाधनों के केन्द्र और राज्यों के बीच बंटबारे पर निर्णय लेता है (Ans : D) किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता है– (A) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्यट्ठास भत्ते घटाकर (B) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों में निवल आय जोड़कर (C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से विदेशों से निवल आय घटाकर (D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्यह्नास भत्ते घटाकर (Ans : D) पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है? (A) मस्तिष्क (B) यकृत (C) वृक्क (D) प्लीहा (स्प्लीन) (Ans : B) सामान्य व्यक्ति में दिल की धड़कन की औसत दर होती है– (A) 82 (B) 92 (C) 72 (D) 98 (Ans : C) ईईजी (EEG) का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है? (A) हृदय (B) फेफड़े (C) मस्तिष्क (D) मांसपेशियाँ (Ans : C) गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है? (A) जैथोफिल (B) राइबोफ्लेविन (C) राइब्यूलोस (D) कैरोटिन (Ans : D) निम्नलिखित में से कौनसा रोग संक्रामक है? (A) मधुमेह (B) डिप्थीरिया (C) गठिया (D) कैंसर (Ans : B) अरक्तता में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा कम हो जाती है? (A) हीमोग्लोबिन (B) कोलैजन (C) हाइओग्लोबिन (D) मायोसिन (Ans : A) निम्नलिखित में से कौनसा रोग प्रायः वायु के माध्यम से फैलता है? (A) प्लेग (B) टायफॉइड (C) ट्यूबरकुलोसिस (D) हैजा (Ans : C) अन्न एक समृद्ध स्त्रोत होते हैं– (A) स्टार्च के (B) ग्लूकोस के (C) फ्रक्टोस के (D) माल्टोस के (Ans : A) एस्पिरिन साधारण नाम है– (A) सैलिसिलिक एसिड का (B) सैलिसिलेट का (C) मैथिल सैलिसिलेट का (D) ऐसिटिल सैलिसिलिक ऐसिड का (Ans : D) चेचक होने का कारण है– (A) रुबिओला वायरस (B) वैरिओला वायरस (C) वैरिसेला (D) मिक्सोवायरस (Ans : B) श्वसन प्रक्रिया को चाहिए– (A) ऊष्मा (B) जल (C) ऑक्सीजन (D) सूर्य की रोशनी (Ans : C) निम्नलिखित में कौनसी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती? (A) पोटैशियम (B) कैडमियम (C) सोडियम (D) लीथियम (Ans : B) मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान विशेष -आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न मध्यप्रदेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्रैक करने के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान