आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

सामान्य -ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी -

एक ही राज्य में बहने वाली सबसे बड़ी नदी-लूनी नदी डेल्टा न बनाने वाली सबसे बड़ी नदी-नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लम्बी नदी-नर्मदा नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी-गोदावरी भारत की सबसे लम्बी नदी-गंगा भारत में सबसे लम्बी सहायक नदी-यमुना नदी भारत से होकर गुजरने वाली सबसे लम्बी नदी-ब्रहापुत्र

मरुभूमि से होकर बहने वाली सबसे लम्बी नदी-लूनी नदी सबसे अधिक मार्ग परिवर्तन करने वाली नदी-कोसी नदी सबसे अधिक वनों वाला राज्य-मध्य प्रदेश सबसे ऊँचा झरना -जोग या गरसोप्पा (कर्नाटक) सबसे ऊँचा टी. वी. टावर-पीतमपुरा (235 मी०, नई दिल्ली) सबसे ऊँचा दरवाजा-बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सिकरी) सबसे ऊँचा बाँध-भाखड़ा बाँध (सतलज नदी)

सबसे ऊँचा हवाई पत्तन -लेह पत्तन (लद्दाख) सबसे ऊँचा हवाई मैदान  -चुशूल (लद्दाख) सबसे ऊँची झील-देवताल झील (गढ़वाल हिमालय) सबसे ऊँची पर्वत चोटी- काराकोरम (K2) सबसे ऊँची मीनार  -कुतुबमीनार-(दिल्ली) सबसे ऊँची मूर्ति-गोमतेश्वर की मूर्ति (कर्नाटक) सबसे बड़ा अजायबघर-कोलकाता अजायबघर सबसे बड़ा कोरीडोर-रामेश्वरम्

अब बहुत से सरकारी विभागों में होगीं भर्तियां-तो चलो करें तैयारी

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की चलो करें तैयारी

ग्रुप C और ग्रुप D की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-विज्ञान

 

 

Related News