सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक

आपने प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी और पाएं सफलता जल्द ही,

जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति कौन थे?  → नीलम संजीव रेड्डी

कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है?  → लोकसभा का अध्यक्ष

दल-बदल से सम्बन्धित किसी प्रश्न या विवाद पर अंतिम निर्णय किसका होता है?  → सदन के अध्यक्ष

1922 में किस व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी?  → महात्मा गाँधी

संसद पर होने वाले ख़र्चों पर किसका नियंत्रण रहता है?  → नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं?  → वी.एस.रमा देवी

संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है?  → 60 दिन

पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया?  → 1962

भारत का संविधान भारत को किस प्रकार वर्णित करता है?  → राज्यों का संघ

वह कौन सी सभा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है?  → राज्य सभा

पूरे देश को कितने क्षेत्रीय परिषदों में बाँटा गया है?  → 5

क्या पंचायतों को कर लगाने का अधिकार है?  → हाँ

जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया?  → गुलज़ारीलाल नन्दा

राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस ज़िले से हुई? →  नागौर

किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया?  → कैबिनेट मिशन योजना

संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 296 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए थे? → 208

मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किस कारण से किया?  → मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था

आज 30 जून के इतिहास की कुछ ऐसी बातें

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी -सामान्य ज्ञान

कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न

रेलवे,एसएससी और अन्य राज्य स्तर की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष -

 

Related News