आने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ ख़ास

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.

सबसे लंबे समय तक भारत में मुख्यमंत्री की सेवा में रहे ?  उत्तर - ज्योति बसु.

गामा किरणों का प्राकृतिक स्रोत है?  उत्तर- रेडॉन गैस.

दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी ?  उत्तर- एमंडसन.

एक्जिम बैंक का सेट-अप कब हुआ ?  उत्तर - 1982.

दिल्ली की पहली और अंतिम शासिका कौन थी ?  उत्तर - रजिया सुल्तान.

वह कौन सी नदी है जो महाराष्ट्र और गुजरात से होकर बहती है?  उत्तर - ताप्ती.

भारत की  सबसे लंबी नदी?  उत्तर - गंगा.

'ग्रांड ट्रंक रोड' किन दो शहरों को जोड़ती है ?  उत्तर - कोलकाता और अमृतसर.

मृत सागर कहां स्थित है?  उत्तर- दरार घाटी.

रेलवे की परीक्षाओं में पूछी जा सकती है रेलवे संबंधी कुछ ऐसी जानकारी

government job की तैयारी के लिए प्रेक्टिस सेट

समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

MPPSC जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न बैंक

 

Related News