समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न

चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

भारत की पहली महिला अन्टार्क्टिका पर पहुचने वाली -- मेहर मूसा

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी --पी॰वी॰ सिंधू

भारत की पहली महिला अन्तरिक्ष यात्री -- कल्पना चावला

भारत की पहली महिला विदेश सचिव --चोकिला अय्यर

भारत की पहली महिला राज्यसभा उपसभापति -- नजमा हेपतुल्ला

भारत की पहली महिला लोकसभा प्रतिपक्ष नेता -- सुषमा स्वराज

भारत की पहली महिला आई . पी. एस . अधिकारी -- किरण वेदी

भारत की पहली महिला आई. ए . एस. अधिकारी -- अन्ना जार्ज

भारत की पहली महिला सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश - फातिमा बीबी

केवलादेव किस से सम्बंधित है ?-भगवान शिव

दिलवाड़ा के मंदिर किस राज्य में स्थित हैं ?-राजस्थान

सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न -

जानिए:क्या कहता है 7 जून का इतिहास

वैज्ञानिकों द्वारा किए गए आविष्कार जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

 

Related News