रेलवे, बैंक एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की किसी न किसी क्षेत्र से जुड़े पशु-पक्षीयों से जुड़े बहुत से सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते है.

ऊतकों की रचना के अध्ययन से सम्बद्ध विज्ञान कहलाता है–  (A) साइटोलॉजी (B) मायोलॉजी (C) हिस्टोलॉजी (D) एनाटॉजी Ans -C

माँसपेशियों का अध्ययन करते हैं–  (A) माइकोलॉजी में (B) मॉयोलॉजी में (C) मैस्टोलॉजी में (D) नेफ्रोलॉजी में  Ans -D

स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया था?  (A) जेनर ने (B) लेनेक ने (C) सेबीन ने (D) पाश्चर ने Ans -B

प्राकृतिक वरणवाद (Natural Selection) से विशेष संबंध था–  (A) चाल्र्स डार्विन का (B) रॉबर्ट हुक का (C) डी ब्रीज का (D) लैमार्क का Ans -A

 संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है?  (A) पेशीय ऊतक (B) एपिथीलियमी ऊतक (C) संयोजी ऊतक (D) तंत्रिका ऊतक  Ans -D

लैक्राइमल ग्रन्थियाँ स्त्रावित करती हैं–  (A) सेबम (B) म्यूकस (C) आँसू (D) पसीना Ans -C

जीन (Gene) अवस्थित होते हैं–  (A) गुणसूत्रों में (B) माइटोकॉण्ड्रिया में (C) हरित लवकों में (D) राइबोसोम में  Ans -A

DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) किसने दिया?  (A) ल्यूवेनहॉक (B) साल्क (C) वाटसन व क्रिक (D) डाल्टन Ans -A

समरूप अंग होते हैं–  (A) रचना में समान (B) कार्य में समान (C) रचना व कार्य दोनों में समान (D) कार्य विहीन  Ans -B

गोल कृमि या सूत्र कृमि को किस संघ के अन्तर्गत रखा गया है?  (A) ऐनीलिडा (B) निमैथेल्मिन्थीज (C) प्लेटीहेल्मिन्थिज (D) ऑर्थोपोडा Ans -B

पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए भी होगें उपयोगी

 

Related News