कंपीटिटिव एग्जाम से जुडी कुछ सामान्य जानकारी-अवश्य पढ़ें

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य विशेष जो आपकी सफलता के लिए सहायक होगा. वैसे भी आपने पिछली परीक्षाओं में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे जाते है. तो आइए हम फिर एक बार सामान्य ज्ञान पर नजर डालें-

प्रकाश वर्ष मेँ दूरी मापी जाती है. रमन प्रभाव प्रकाश से संबंधित है. पारे का रासायनिक सूत्र Hg है. मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम नामक वर्णक के कारण होता है. बीयर किण्वन से बनाई जाती है जबकि शराब आसवन से बनाई जाती है. परावर्तन के कारण हमेँ वस्तुएँ दिखाई देती हैँ. आसंजक बल के द्वारा लिफाफे पर डाक टिकट चिपकी रहती है. एन्थ्रेसाइट प्रकार का कोयला उत्तम गुणवत्ता का होता है. इसमेँ कार्बन सर्वाधिक मात्रा मेँ होता है.

द्रव्यमान का मात्रक किलेग्राम तथा भार का मात्रक न्यूटन होता है. पारा, सिजियम, गैलियम द्रव धातु होते हैँ, शेष ठोस धातु होते हैँ. 40° सेन्टीग्रेड तथा –40° फॉरेनहाइट समान होते हैँ. सोयाबीन मेँ सर्वाधिक मात्रा मेँ प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन की कमी से– क्वाशिओस्कारे तथा मेरेस्मस रोग हो जाते हैँ. सोडियम स्वतंत्र अवस्था मेँ जल उठता है, अतः इसे केरोसीन मेँ रखा जाता है. सफेद फास्फोरस को पानी मेँ रखा जाता है. चाँदी विद्युत का सर्वोत्तम चालक होता है. पृष्ठ तनाव के कारण पानी की बूँदे गोल हो जाती हैँ. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है. कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है. युवा व्यक्ति के दिल की धड़कन औसत प्रति मिनट 72 होती है.

विद्युत बल्ब मेँ नाइट्रोजन गैस भरी जाती है. रात्रि के समय वृक्ष के नीचे सोना उपयुक्त नहीँ माना जाता है क्योँकि उस समय पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ते हैँ. एनीमिया रोग आयरन (लौह) की कमी से होता है. जल का रासायनिक सूत्र H²O है. स्वर्ण धातु पर हवा एवं ऑक्सीजन का प्रभाव न्यूनतम होता है. एक स्वस्थ मनुष्य अधिकतम कैलोरी की खपत फुटबॉल खेलते हुए करता है. नाभिकीय विखंडन मेँ ऊर्जा विमोचन रासायनिक ऊर्जा के रूप मेँ होता है. अस्थि और उपास्थि के निर्माण और अनुरक्षण के लिए कैल्शियम तत्त्व की मुख्य आवश्यकता होती है. प्रोटीँस मेँ आमतौर पर मिलने वाली एमिनो अम्लोँ की संख्य 20 होती है.

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य

आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए - विशेष सामान्य ज्ञान

 

Related News