सरकारी नौकरी की तैयारी करें और पाएं सफलता

आने वाली सभी सराकरी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

रेडियो ट्रांसमिशन में FM से अभिप्राय है- उत्तर- फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन

कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है? उत्तर - चार्ल्स बैवेज

स्पंदन की दर से डॉक्टरों को किस बात का पता चलता है? उत्तर - हृदय की धड़कन

युद्धक विमान अधिक ऊंचाई पर क्यों उड़ते है? उत्तर - राडार संसूचन से बचाव के लिए

आँख का वह कौन सा भाग है जिसमे वर्णांक होल है जो किसी व्यक्ति के आँख का रंग निश्चित करता है? उत्तर - कार्निया

स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है? उत्तर - अस्थिमज्जा

वायुमण्डल का दबाव नापा जाता है- उत्तर - बैरोमीटर से

मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन सा रंग होता है? उत्तर -पीला

साईकिल, स्कूटर आदि में बॉल बियरिंग का उपयोग किया जाता है, क्यों? उत्तर - पहिये और धुरी के बीच घर्षण घट जाये।

शुष्क बैटरी सेल में किस प्रकार की कार्यशक्ति संग्रहीत होती है? उत्तर - रासायनिक

मद्यार्क वाले पेय पदार्थ के अधिक सेवन से क्या हानि होती है? उत्तर - कलेजे को

एक कार और भरी हुई ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते है ट्रक की तुलना में कार की गतीज ऊर्जा- उत्तर - कम गतीज ऊर्जा

टेलीफोन का अविष्कार किसने किया ? उत्तर - ग्राहम बेल

सार्वत्रिक रुधिर दाता का रुधिर समूह होता है- उत्तर - O

मधुमेह रोग किस कमी से होता है? उत्तर - इन्सुलिन

ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाइऑक्साइड और पानी में ऊर्जा का से सम्पूर्ण रूपांतरण कहलाता है- उत्तर - वायु श्वसन

टी. वी. कण्ट्रोल यूनिट किसे टी. वी. सेट के सञ्चालन के लिए प्रयोग करता है? उत्तर - रेडियो तरंगे

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

पढ़ें - सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो प्रतियोगी परीक्षाओं के होगीं उपयोगी

 

Related News