सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो पढ़ें कुछ खास

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? ---एसिटिलीन

वृक्षों की आयु किस प्रकार निर्धारित की जाती है? --- वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर

नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? --- रेटिना

साधारण मानव में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है? --- 46

मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है? --- ऊरु (जांघ)

गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है? ---ऑक्सीटोसिन

परखनली शिशु के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है? --- शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर होता है.

मानव शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं? --- 12

किस द्रव के एकत्रित होने पर माँसपेशियाँ थकान का अनुभव करने लगती हैं? ---लैक्टिक एसिड

स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है? --- अस्थिमज्जा में

वाशिंग मशीन का कार्य किस सिद्धांत पर आधारित है? --- अपकेंद्रण

जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार? --- बढ़ जाएगा

अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है --- -310

कंपीटिटिव एग्जाम में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें-

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

 

Related News