ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. सयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? उत्तर 24 -10 -1945 सयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव(सेक्रेत्ररी जनरल ) कोन थे ? उत्तर त्रिग्वेली सयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कोन थे ? उत्तर यूं थाट (बर्मा मयंमार ) प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है ? उत्तर दाब अधिक होने से पानी अधिक ताप पर उबलता है गर्मियो में सफ़ेद कपडे पहनना अधिक आरामदायक क्यों रहता है ? उत्तर आपतित सारी ऊष्मा को परावर्तित करने के कारण विश्व में कोनसा तत्व सर्वाधिक पाया जाता है ? उतर नाइट्रोजन मूत्रालयों के पास नाक को चुभने वाली गंध का क्या कारण होता है ? उत्तर अमोनिया पहला कम्प्यूटर किसने बनाया ? उत्तर चार्ल्स वेवेज दूध में मिठास का क्या कारण होता है ? उत्तर लेक्टोस सार्क का सचिवालय कहा स्थित है ? उत्तर काठमांडू (नेपाल ) कावारत्ती कहा की राजधानी है ? उत्तर लक्षदीप सबसे बड़ा जीवित पक्षी कोनसा है ? उत्तर शुतुरमुर्ग वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में विधमान अक्रिय गैस कोनसी है ? उत्तर आर्गन विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी पर है ? उत्त्तर जेम्बेजी 19 वी शताव्दी में भारत में प्रारंभ हुआ प्रथम सुधारबादी आन्दोलन कोनसा था ? उत्तर ब्रह्म समाज (कलकत्ता ) ब्लैक हल की घटना किस युद्ध का कारण बनी ? उत्तर प्लासी का युद्ध (1757) गरीबी उन्नमूलन का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजने में दिया गया ? उत्तर पांचवी पंचवर्षीय योजना में राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न एसएससी,पीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की करें तैयारी 2017 में आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता चाहते है-तो जानें कुछ ख़ास