समान्य विज्ञान विशेष-प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

आने वाले दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां होगीं और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-

विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है?--- आँवला

हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है? ---पोटैशियम

पालक के पत्तों में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है? ---लोहा

श्वेत (सफ़ेद) रक्त कणिकाओं का क्या कार्य है? --- रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

किस रुधिर वर्ग का व्यक्ति सर्वदाता होता है? --- O

निम्न में से किसमें लोहे का अंश सबसे अधिक पाया जाता है? --- हरी सब्ज़ियों में

मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है? --- छोटी आँत

निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? --- पनीर

यदि एक पिता का रक्त वर्ग ‘A’ है और माता का रक्त वर्ग ‘O’ है, तो उनके पुत्र का रक्त वर्ग निम्न में से कौन-सा हो सकता है --- -O

हमारे शरीर का अधिकतम भार किससे बना है? --- जल का

शरीर में कार्बोहाइड्रेट का संग्रह निम्नलिखित में से किसके रूप में होता है? --- ग्लाइकोजन

ग्रुप C और ग्रुप D की समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें, समान्य-ज्ञान विशेष

रेलवे, SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

राज्यस्तरीय समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-ज्ञान

 

Related News