आने वाले कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न , वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है. कणों के नाम बताएं जो पदार्थ को बनाते हैं? A. गैर धातु B. धातु C. मैटालॉयडस D. परमाणु उत्तर-D पदार्थ के कणों में निम्नलिखित विशेषताएं हैं: A. वे लगातार स्थानांतरित होते हैं B. वे एक दूसरे को आकर्षित करते हैं C. वे बहुत छोटे होते हैं D. उपरोक्त सभी उत्तर-D निम्नलिखित में से कौन सा ठोस (Solid) का गुण है? A. संकुचित किया जा सकता है B. निश्चित आकार होता है C. कम घनत्व होता है D. इंटरमॉलीक्यूलर बल कम होता है उत्तर-B शुष्कता के लिए वाष्पीकरण की तुलना में क्रिस्टलीकरण (crystallization) एक बेहतर तकनीक क्यों है? A. ठोस का अपघटन जगह लेता है B. अशुद्धियां हट जाती हैं C. ठोस चार्ज हो जाता है D. उपरोक्त सभी उत्तर-B जाने आवर्त सारणी में शामिल 4 नये तत्व कौन से हैं किस तंत्र द्वारा एक अमिश्रणीय तरल (immiscible liquid) का मिश्रण अलग किया जाता है? A. बर्नर B. बीकर C. आसवन फ्लास्क (Distillation Flask) D. अलग कीप (Separating Funnel) उत्तर-D वह प्रक्रिया, जिसमें तरल को वाष्प अवस्था में परिवर्तित करने के लिए ताप की आवश्यकता पड़ती है: A. वाष्पीकरण B. वाष्पीकारण की अव्यक्त गर्मी C. पिघलना D. संघनन उत्तर-B निम्नलिखित में से कौन सी प्रसार (diffusion) की अवस्था है? A. तरल पदार्थ में धीमा B. गैसों में सबसे तेज C. कणों की गति के आधार पर D. उपरोक्त सभी उत्तर-D किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है? A. निस्पंदन (Filtration) B. आसवन (Distillation) C. वाष्पीकरण (Evaporation) D. क्रोमैटोग्राफी (Chromatography) उत्तर-C तकनीक का नाम बताएं जो दो या दो से अधिक घुलनशील ठोस को अलग करने में इस्तेमाल होती है, जो बहुत ही कम मात्रा में घोल में मौजूद होती है? A. आसवन (Distillation) B. केन्द्रापसारण (Centrifugation) C. क्रिस्टालाइजेशन (Crystallization) D. क्रोमैटोग्राफी (Chromatography) उत्तर-D तरल पदार्थ (Diffusion in liquids) में प्रसार का एक उदाहरण है: A. इत्र की गंध B. भोजन की गंध C. पानी में स्याही का फैलना D. अगरबत्ती की खुशबू उत्तर-C अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है भारत का भूगोल 2017 समस्त प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी समान्य-ज्ञान एसएससी ,रेलवे ,पीएससी परीक्षाओं की करें तैयारी 17 अप्रैल का इतिहास - पहले उपराष्ट्रपति पद पर रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस जगत से ली थी विदाई