एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. भारत के कौन से राज्य में एस. टी. जाति नही है? Ans. हरियाणा हाल ही (अप्रैल 2016) में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष पद पर निम्न में से किस व्यक्ति का चयन हुआ? Ans. नीतीश कुमार सूखा प्रभावित किस राज्य में 1 मई 2016 के बाद आईपीएल मैचों को आयोजित नहीं कराने के उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा? Ans. महाराष्ट्र थोमस कप किस खेल से सम्बंधित है? Ans. बैड्मिंटन भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक ने ओप्टीकल फाइबर की खोज की थी? Ans. नरेंद्र सिंह कपानी 23 मार्च, 2016 को मनाए गए विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय क्या था? Ans. गर्म, सूखा, भीगा-भविष्य का चेहरा विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया गया। इसका विषय क्या था? Ans. जल और नौकरियां किस भारतीय खिलाड़ी ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीता? Ans. एच एस प्रणय हाल ही में पृथ्वी की सबसे शुष्क जगह का पता किस जगह चला है? Ans. मारिया एलेना दक्षिण बीजापुर में स्थित गोल गुंबज का निर्माण किसने किया था? Ans. मोहम्मद आदिल खान government competitive exam 2017 की करें तैयारी रेलवे परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए पढ़ें - भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो हर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन है