एसएससी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक महाराणा प्रताप का जन्म निम्न में से किस किला में हुआ था? उत्तर -कुम्भलगढ़ किला महाराणा प्रताप के पिता निम्न में से कौन थे ? उत्तर -राणा उदय सिंह महाराणा प्रताप की माँ का नाम क्या था ? उत्तर -महारानी जयवन्ता बाई निम्न में से कौन महाराणा प्रताप का पुत्र है ? उत्तर -अमर सिंह भारत का सबसे कम जनसँख्या वाला राज्य कौन सा है ? उत्तर -सिक्किम भारत का सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला राज्य कौन सा है ? उत्तर -उत्तर प्रदेश हल्दीघाटी का युद्ध किस किस के बीच हुआ ? उत्तर -महाराणा प्रताप और अकबर हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ ? उत्तर -1576 प्रेम वाटिका नामक पुस्तक किसने लिखी है ? उत्तर - रसखान मुद्रा राक्षस नामक पुस्तक किसने लिखी है ? उत्तर - विशाखा दत्त मृच्चकटिकम नामक पुस्तक किसने लिखी है ? उत्तर -शूद्रक रामायणी के लेखक कौन है ? उत्तर -कबीर दास एसएससी,रेलवे परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं में आते है सामान्य ज्ञान के प्रश्न