पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है.

तुर्की का पिता के उपनाम से किसे जाना जाता है. - मुस्तफा कमालपाशा

रेड इंडियन कहां के निवासी थे. - अमेरिका

किस एक्ट में लड़की के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई. - शारदा एक्ट (1930)

राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की. - अकबर द्वितीय

 मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम की उपाधी किसने प्रदान की. - महात्मा गांधी

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है. - उत्तराखंड

महलों का शहर के नाम से कौनसा शहर जाना जाता है. - कोलकाता

गंगासागर परियोजना किस नदी पर स्थित है. - चंबल (मध्यप्रदेश)

अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना कहां पर है. - नेपानगर (मध्य प्रदेश)

भारत में कागज बनाने का पहला कारखाना कहां पर खोला गया. - ट्रंकवार में (1716)

किसके वेतन पर आयकर नहीं लगता है. - राष्ट्रपति

मंत्रिपरिष्द सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है. - लोक सभा

किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी. - वी.वी. गिरि

संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वर्णित है. - अनुच्छेद 75

राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितने वर्ष है. - 30 वर्ष

रियासतों को भारत में सम्मिलित करने के लिए किसके नेतृत्व में रियासती मंत्रालय बनाया गया. - सरदार बल्लभ भाई पटेल

दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा संविधान के किस संशोधन के द्वारा दिया गया है. - संविधान के 69वें संशोधन में

सरकारी नौकरी की करें तैयारी और पाएं सफलता

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सहायक होगें कुछ ऐसे प्रश्न

Related News