आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं --- पृष्ठ तनाव के कारण पानी का घनत्व अधिकतम होता है? -- 4°C पर यदि दो उपग्रह एक ही वृत्ताकार कक्षा में चक्कर लगाते हैं तो उनके --- वेग समान होंगे पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे एक उपग्रह से एक पैकेट छोड़ दिया जाता है तो --- उपग्रह के साथ उसी चाल से पृथ्वी की परिक्रमा करेगा निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है? ---अमोनिया यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है--- न्यूटन/मी.2 कैण्डेला मात्रक है --- ज्योति तीव्रता जल एक यौगिक है, क्योंकि --- इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्त्व होते हैं. वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है कहलाता है--- जीव विज्ञान फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है? --- शैवाल जूल निम्नलिखित में से किसकी इकाई है--- ऊर्जा मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई? --- 1971 ई. चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं, क्योंकि ---चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक --- घट जाता है स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक --- मिश्रण पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है? --- पारिस्थितिकी फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? --- फ़्लोरीकल्चर किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण --- बल के अनुक्रमानुपाती होता है, निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है --- न्यूट्रॉन परमाणु नाभिक के अवयव हैं --- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है --- आरबोरीकल्चर आप भी करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और जल्द पाएं सफलता रेलवे, SSC जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी सामान्य ज्ञान