रेलवे जैसी अन्य परीक्षाओं में सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. धारा (Current) की इकाई है? उत्तर - एम्पियर सूर्य में सतत ऊर्जा किसके कारण मुक्त होती है ? उत्तर - नाभिकीय संलयन के कारण किसी सिस्मोग्राफ (Seismograph) का उपयोग क्या मापने के लिए होता है ? उत्तर - भूकम्प का झटका उबलते पानी की अपेक्षा भाप से अधिक जलन होने का कारण है? उत्तर - भाप की गुप्त ऊष्मा के कारण कपास के पौधे के किस भाग से कपास का रेशा निकल जाता है? उत्तर - कपास के बीज से यकृत (Liver) का क्या कार्य है ? उत्तर - ग्लूकोज को ग्लुकोजन के रूप में संचित करना किसकी उपस्थिति के कारण पत्तियों का रंग हरा होता है ? उत्तर - पर्णहरित के कारण भोजन में लोहे की कमी के कारण होता है? उत्तर - अरक्तता मानव शरीर में रक्त शुद्ध होता है? उत्तर - फेफड़ो में किसी वयस्क व्यक्ति के हृदय की धड़कन लगभग होती है? उत्तर - 72 बार प्रति मिनट खाने का सोडा (Baking Soda) है? उत्तर - NaHCO कार्बन (Carbon) क्या है? उत्तर - अधातु दांत के डॉ. का दर्पण होता है? उत्तर - अवतल ग्रहो को कक्षा में बांधे रखने के वाले बल को कहते है? उत्तर - गुरुत्वीय बल ऊष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है ? उत्तर - विकिरण मीथेन गैस कैसे बनती है ? उत्तर - सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अंतर है? उत्तर - चतुष्फल्कीय सरंचना एवं षट्कोणीय संरचना 2017 के सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए उपयोगी हो सकते है ऐसे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाएं आने ही वाली है-चलो करें तैयारी यदि आपका सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान कमजोर हो तो अवश्य पढ़ें समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट