रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में रेलवे संबंधी बहुत से प्रश्न आ जाते है . तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि किसी न किसी क्षेत्र के प्रश्न समान्य ज्ञान के रूप में पूछ लिए जाते है . भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? - 1853 भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है? - कन्या कुमारी भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? - 1950 भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है? - विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी) भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है? - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है? -शताब्दी एक्सप्रेस रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ? - 1905 में भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? - 1950 ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है? - 1.676 मीटर भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी? - 34 किमी भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है? - डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे) जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? - 1991 में भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है? - पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल) सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? -गोरखपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है? - मैत्री एक्सप्रेस भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है? - मेघालय विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजिन, जो अभी भी चालू हालत में है, कौन सी है? - फेयरी क्वीन स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था? - जॉन मथाई भारतीय रेल का स्लोगन क्या है? - राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation) भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है? - चाणक्यपुरी, नई दिल्ली हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई दक्षिणी रेलवे में बहुत से पदों पर होगी भर्ती बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बहुत से पदों पर होगी भर्ती बीई/बीटेक की डिग्री हो तो जल्द करें अप्लाई