जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- लाल रंग को खतरे का सूचक क्यों बनाया जाता है – तरंगदैर्ध्य अधिक के कारण अपवर्तनांक काम होता है प्रकाश तीव्रता मापने की इकाई – कैंडेला मिटटी के बर्तन में रखा पानी जल्दी ठंडा होता है क्यों – बर्तन के बारीक सुराखों से पानी बहार निकलकर वाष्प बनता है ग्रहों की गति के नियमों का निर्धारण किया – जॉन केपलर वायुमंडल की सतह जिससे रेडियो तरंगे परावर्तित होकर पृथ्वी पर आती है – आयनोस्फियर कंप्यूटर की चिप्स बानी होती है – सिलिकॉन की उत्परिवर्तन सिद्धांत के जन्मदाता कौन थे – ह्यूगो ड़ी ब्रीज पेट्रोल की गाड़ी चन्द्रमा पर नहीं चल सकती क्यों – वायुमंडल नहीं है सूर्य और तारों में ऊर्जा का स्रोत है – नाभिकीय संलयन दूर दृष्टि में प्रयोग होने वाला लेंस – उत्तल लेंस DNA , RNA हैं – कार्बनिक अम्ल बच्चों में क्वाशियॉर्कर बीमारी किसकी कमी से होती है – प्रोटीन यदि घूमती हुई बैले डांसर हाथ फैला ले तो उसकी गति – धीमी हो जाएगी अचानक गिरती हुई लिफ्ट में व्यक्ति का वजन हो जाता है – शून्य पृथ्वी पर पलायन वेग कितना होता है – 11.2 KM/सेकंड मच्छर पानी में किस कारन से बैठ पाता है – पृष्ठतनाव के कारण हीरा किस कारण चमकता है – पूर्ण आतंरिक परावर्तन के कारण दाब का मात्रक क्या है – पास्कल लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखने पर किस रंग का दिखेगा – काला सुबह और शाम सूरज के लाल रंग का क्या कारण है – प्रकाश का प्रकीर्णन दूध से दही बनाने के लिए किस अम्ल का प्रयोग होता है – लैक्टोबैसिलस प्रोडूसर गैस किसे कहते है – CO+N2 को LPG गैस में कौन सी गैस शामिल होती है – व्यूटेन और प्रोपेन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक नजर सामान्य ज्ञान पर अर्थशास्त्र से जुड़े बहुत से ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है