आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान और सामान्य - ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?- बाघ भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?- मोर भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ? -गंगा डॉलफिन भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ? -आम भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ? -कमल भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ? -बरगद भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ? -हॉकी भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?- 3:2 भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ? -रवीन्द्रनाथ टैगोर भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ?- वंदेमातरम् भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?- बंकिमचन्द्र चटर्जी महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ? -नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ? -शक संवत् राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ? -52 सेकंड रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? -हेनरी बेकरल ने पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है?- हृदय मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है?- पियूष ग्रंथि कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है? -हीरा एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? -रांटजन किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? -तांबा अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है?- काला दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? -गैलिलियो ने दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ? -राजघाट भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? -बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? - कोलकाता अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी पूछे जाते है कुछ ऐसे प्रश्न रेलवे, बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी