आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है. कैरोलिना मरीन किस खेल से सम्बंधित है? - बैडमिंटन पहला ग्लोबल इन्वेस्टर मीट कहां हुआ? - चेन्नई किसने यूएस ओपन का मिश्रित डबल का ख़िताब जीता? - लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस "Swami and Friend" किताब किस प्रसिद्ध भारतीय लेखक द्वारा लिखी गयी है? - आर.के नारायण किसे भातखंडे संगीत संस्थान के उपकुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है? - प्रो. कुमकुम धार सैक्रामेंटो, कैलिफ़ोर्निया में पहली महिला पोस्टमास्टर ? - जगदीप ग्रेवाल हाल ही में SBI ने एक मोबाइल वॉलेट लांच किया? - SBI बडी वड़ाक्कुम्नाथन मंदिर ने यूनेस्को अवार्ड प्राप्त हुआ है वह किस राज्य से सम्बंधित है? -केरल बंधन बैंक टैगलाइन? - “आप का भला, सबकी भलाई ” कौन से बैंक ने सरल रूरल हाउसिंग लोन आयोजित किया है? - ICICI Bank अधिकतम पूंजी स्थानांतरण योजना ने हाल ही में गिनेस बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में प्रवेश क्या है? - पहल किसने महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार जीता है? - बाबासाहेब पुरंदरे चीन की मुद्रा ? - रॅन्मिन्बी BRICS में C का अर्थ क्या है? - चीन इटली मुद्रा? - यूरो स्वीडन राजधानी? - स्टॉकहोल्म गिर पार्क कहां है? - गुजरात UCO बैंक का मुख्यालय? -कोलकाता CBDT का विस्तृत रूप क्या है? - Central Board of Direct Taxes मिलियन में इंडिया फॉरेक्स रिज़र्व ? - 921 मिलियन अगला एशियन खेल कहां होंगे? - जकार्ता, इंडोनेशिया AMFI का विस्तृत रूप? - Association of Mutual Funds of India वीर सावरकर एअरपोर्ट कहां स्थित है? - पोर्ट ब्लेयर Highest share in RRB is held by? - Central Government: अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं? – 89 सूर्य का पृष्ठीय तापमान कितना आंका गया है? – 6000°C सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है? – 81% किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है? – शुक्र को सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है? – नेप्च्यून हेली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद नजर आता है? – 76 वर्ष हेली पुच्छल तारा को किस वर्ष देखे जाने की संभावना है? – 2062 में हेली पुच्छल तारा अंतिम बार कब दिखई दिया था? – 1986 ई .में ग्रहों के गति के नियम को किसने प्रतिपादित किया? – केप्लर ने कौन-से ग्रह मंगल और यूरेनस के मध्य स्थित हैं? – बृहस्पति और शनि अपने परिक्रमा पथ पर पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है? – 30km/s मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है? – बर्फ रेलवे , बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें सरकारी नौकरी चाहते है तो अवश्य पढ़ें - कुछ विशेष