दोस्तों, आज आप सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों में भारतीय राजनीति और संविधान से जुड़े कुछ अहम प्रश्नोत्तरों के बारे में जानेंगे. हम यहां प्रतिदिन की तरह आपके लिए कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लाए है. तो आइए जानते है कुछ ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरों के बारे में... 1. भारत सरकार का कौन-सा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखताहै? अटॉर्नी-जनरल 2. लेखानुदान किसके कारण बना है? बजट पारित लम्बित होने के कारण निधि आवण्टन हेतु 3. ‘भारतीय संविधान दिवस’ किस तिथि को मनाया जाताहै? 26 नवम्बर 4. एक MP की सीट को रिक्त घोषित किया जा सकता है यदि वह सदन से लगातार कितने माह की अवधि के लिएअनुपस्थित रहता है? 2 माह 5. उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था अनुसार निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झण्डे को फहराना किस अनुच्छेद के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है? संविधान का अनुच्छेद-19(1) (a) 6. भारत में ब्लॉक स्तर पर बनी पंचायत समिति क्या है? समन्वय और पर्यवेक्षी प्राधिकारी 7. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया? 42वाँ संशोधन 8. एक नया राज्य बनाने में संवैधानिक संशोधन के लिए कैसा बहुमत चाहिए? साधारण 9. निर्यातों पर अधिक कर लगाना क्या भारतीय भुगतान सन्तुलन स्थिति को सुधारने में सक्षम है? नहीं 10. भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा करते हैं? मन्त्रिमण्डल के द्वारा 11. ‘व्यापार करने की सुविधा सूचकांक’ कौन बनाता एवं प्रकाशित करता है? विश्व व्यापार संगठन 12. जनगणना-2011 के अनुसार, 2001-2011 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर की प्रतिशत क्या थी? 17.64 प्रतिशत 13. भारत में सेवा कर किसकी सिफारिशों से लागू हुआ? राजा जे. चेलैया समिति 14. 2011 की जनगणना के अनुसार, कौन-से राज्य में लिंगानुपात सबसे कम है? हरियाणा 15. किस अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की? वीकेआरवी राय रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा हैं ? गोवा को पुर्तगालियों से आजादी कब मिली ? ये है दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देश...