रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा हैं ?

लोगों में अक्सर कई प्रकार की सामान्य ज्ञान जानकारी प्राप्त करने की उत्सुकता रहती हैं. खासकर छात्र इसके लिए बखूबी मेहनत करते हैं. और ये प्रश्नोत्तर उन्हें आगामी पढ़ाई के लिए या प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी काम आते हैं. और अगर आप भी पढ़ाई करते हैं या प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी में जुटे हैं, तो हम भी आपके लिए ऐसे कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर लाए हैं. 

उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है- उत्तर – मालीगांव

मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर – राज्यपाल

रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है? उत्तर – फ्रीआन

इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं- उत्तर – जे. जे. थॉमसन

असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे? उत्तर – आत्माराम शर्मा

रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा? उत्तर – बांग्लादेश

हीटर के तार किस चीज के बने होते है? उत्तर – नाइक्रोम

लोहे पर जंग लगने से उसका भार – उत्तर – बढ़ता है

विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है उत्तर – पाताल पूरी

ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है? उत्तर – स्टील में

किसे ‘ भविष्य की धातु कहा जाता है. उत्तर – टाइटेनियम

कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है? उत्तर – सल्फर

दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी? उत्तर – शम्स-उद-दिन इल्तुतमिश

‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है उत्तर – तमिलनाडु

महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? उत्तर – वाई. बी. चौहान

‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है? उत्तर – अहमदाबाद

बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है? उत्तर – कोशी

प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़े ये प्रश्नोत्तर

ये है दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देश...

गोवा को पुर्तगालियों से आजादी कब मिली ?

Related News