प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी खेल सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी- ब्रिटिश ओपन का सम्बन्ध किस खेल से है?– गोल्फ से बर्दवान ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – भारोत्तोलन से कलकत्ता कप का सम्बन्ध किस खेल से है? –रग्बी से चैम्पियन्स ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – हॉकी से कोलम्बो कप का सम्बन्ध किस खेल से है?– फुटबाल से कमिश्नर्स ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – बेसबाल से डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है? –टेनिस से डीसीएम ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – फुटबाल से लीग चैम्पियनशिप ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – फुटबाल से लीनियर्स ओपन का सम्बन्ध किस खेल से है? – गोल्फ से मलेशियन ओपन का सम्बन्ध किस खेल से है?– बैडमिंटन से मोइनुद्दौला गोल्ड कप का सम्बन्ध किस खेल से है? – क्रिकेट से नेहरू ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? –हॉकी से प्रीमियर लीग ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – फुटबाल से प्रिंस वेल्स कप का सम्बन्ध किस खेल से है? गोल्फ से रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – क्रिकेट से भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य आते है प्रतियोगी परीक्षाओं में विटामिन से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न अवश्य पढ़ें आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम-2017 की तैयारी के लिए पढ़ें इतिहास से संबंधित ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है