प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी- गुप्त शासक समुद्रगुप्त भारत का नेपोलियन नाम से विख्यात था. बिन्दुसार के शासनकाल में सम्राट अशोक 11 वर्षों तक उज्जयिनी के कुमारपाल रहे थे. मध्यप्रदेश स्थित सांची के स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने ईटों से कराया था. उड़ीसा राज्य में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर का निर्माण राजा नरसिंह देव ने कराया था. सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु, गुरु गोविन्द सिंह हुए. इनका जन्म पटना में हुआ था. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में ढाका में की गई थी. ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल का विभाजन 1905 मे किया गया था तथा 1911 में विभाजन के आदेश को रद्द किया गया. जलियाँवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल डायर को उधम सिंह ने गोली मारी थी. गांधी जी द्वारा दांडी यात्रा की शुरुआत साबरमती आश्रम गुजरात से 1930 में की गई थी. स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 - 6 लीटर होता है. मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है. मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है. इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी. वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है. नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है. सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है. आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की करें तैयारी और पाएं सफलता सरकारी नौकरी चाहते है तो करें तैयारी कुछ इस तरह से और जल्द ही पाएं सफलता एसएससी और समस्त नाजी स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न