आपके लिए मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने General Nursing Training Selection Test - GNTST and Pre-Nursing Selection Test - PNST - 2017 पदों पर भर्ती के लिएआवेदन मांगे है.इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें. आवेदन करने से पहले आप भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं- शैक्षिक योग्यता - 12 वीं (बायोलॉजी) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.शैक्षिक योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं- रिक्त पदों की संख्या - 1210 पद परीक्षा का नाम - General Nursing Training Selection Test - GNTST and Pre-Nursing Selection Test - PNST - 2017 आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 02-05-2017 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 07-05-2017 रिटेन टेस्ट की तिथि - 04-06-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 17-27 (GNTST - 2017) साल की उम्र के बीच / 35 (For PNST - 2017) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.vyapam.nic.in/Rulebooks/RB_2017/GNTST&PNST_2017 Rule Booknew.pdf आवेदन के लिए लिंक - https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx यदि आप 10वीं पास है तो 1500 पदों पर आई भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई TSPSC job recruitment : 4362 पदों पर होगी भर्ती