आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. विटामिन बी -6 की कमी से निम्न में से कौन सा रोग होता है? (a) पैलेगरा (b) स्कर्वी (c) बेरी-बेरी (d) रक्ताल्पता उत्तर -रक्ताल्पता किस वातावरण की सब से नीचली परत है| (a) क्षोभ मंडल (b) बहिर्मंडल (c) योण क्षेत्र (d) स्ट्रैटोस्फियर उत्तर - क्षोभ मंडल विटामिन बी 12 में निम्नलिखित में से कौन सी धातु उपस्थित है? (a)लौह (b)मैग्नीशियम (c)जस्ता (d)कोबाल्ट उत्तर -कोबाल्ट निम्न में से कौन सा विटामिन छिली हुई सब्जियों को धोने से नष्ट हो जाता है? (a) A (b) C (c) D (d) E उत्तर -C रंग का अंधापन से पीड़ित व्यक्ति लाल रंग कैसा दिखता है (a) पीला (b) ब्लू (c) ग्रीन (d) काले उत्तर -ग्रीन दिन और रात की अवधि कहाँ बराबर होती है| (a) भूमध्य रेखा (b) दक्षिणी ध्रुव (c) मध्याह्न रेखा (d) उत्तरी ध्रुव उत्तर -भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी की सटीक आकृति दर्शाती है? (a) गोलाकार (b) अण्डाकार (c) सपाट किया उपगोल (d) लंबोतरा उपगोल उत्तर-सपाट किया उपगोल भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य में आपातकाल स्थिति लगाने की शक्ति राष्ट्रपति को प्रदान करता है? (a) अनुच्छेद 256 (b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 370 (d) अनुच्छेद 373 उत्तर -अनुच्छेद 356 भारतीय संविधान की मसौदा समिति के प्रमुख के कौन था? (a) डॉ बी आर अम्बेडकर (b) डॉ राजेंद्र प्रसाद (c) सी राजगोपालाचारी (d) डॉ एस राधाकृष्णन उत्तर-डॉ बी आर अम्बेडकर भारत रत्न से सम्मानित पहले गैर भारतीय हैं? (a) मार्टिन लूथर किंग (b) जुबिन मेहता (c) मदर टेरेसा (d) खान अब्दुल गफ्फार खान उत्तर-खान अब्दुल गफ्फार खान सरकारिया आयोग निम्नलिखित में से किसके साथ संबंधित है? (a) विधायी सुधारों (b) चुनाव सुधार (c) न्यायिक सुधारों (d) केन्द्र राज्य संबंधों उत्तर-केन्द्र राज्य संबंधों निम्नलिखित में से किसने लोदी वंश की स्थापना की? (a) इब्राहिम लोदी (b) सिकंदर लोदी (c) बहलोल लोदी (d) खिजर खान उत्तर-बहलोल लोदी इंडिया डिवाइडेड' किसने लिखी ? (a) डॉ राजेंद्र प्रसाद (b) लियाकत अली (c) सर मोहम्मद इकबाल (d) जिन्ना उत्तर- डॉ राजेंद्र प्रसाद निम्नलिखित में से किसने 'दीन-ए-इलाही' धर्म की स्थापना की? (a) जहांगीर (b) शाहजहां (c) अकबर (d) औरंगजेब उत्तर-अकबर संसद के दो सत्रों के बीच अंतराल से कितना अधिक नहीं हो सकता है? (a) 3 माह (b) 6 माह (c) 9 माह (d) 12 माह उत्तर-6 माह कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान