आने वाले दिनों में शुरू होने वाली एसएससी,पीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य -विज्ञान के प्रश्न की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपको सफल बनाने में सहायक होंगे,वैसे भी आपने किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य - विज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है.- बैगनी ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है. - कैल्सियम हाइपोक्लोरेट वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में बदलने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है. - हाइड्रोजन रेडियो एक्टिवता में बीटा किरणें होती हैं- ऋणावेशित ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई (Dry Cleaning) में क्या उपयोग में लाया जाता है? - बैंजीन किसी परमाणु के रासायनिक गुण किस पर निर्भर करते हैं? - परमाणु क्रमांक पर पुष्पों का अघ्ययन कहलाता है- एन्थोलॉजी विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लाई जाती है - निऑन अमोनियम क्लोराइड का सामान्य नाम क्या है - नौसादर दाब का मात्रक है? --- पास्कल खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए ---उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप --- बढ़ जाता है केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है --- -0° K बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? --- ग्रीक क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है?--- रेडियोएक्टिव धर्मिता किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?--- बैगनी competitive exam 2017 में ही हो जाएं सफल क्लर्क स्तर की समस्त प्रतियोगी के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान विशेष