समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक नजर सामान्य-विज्ञानं पर

प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य- ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

पानी में हवा का बुलबला होता है-अवतल लेंस विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन

ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-फार्मिक एसिड के कारण शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-हमारी त्वचा सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-D,K

कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-पोलियो जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-पारा पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-यकृत

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आये थे कंप्यूटर के ये प्रश्न

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जानिए कुछ खास

अब लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न

उमा भारती के जन्म दिवस ,अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Related News