चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है? उत्तर:- प्रोपेन, ब्यूटेन और पेंटेन, पीतल में कौनसी धातुओं का मिश्रण होता है? उत्तर:- जस्ता व तांबा, सेब मे होता है? उत्तर:- मैलिक एसिड, कांसा में किस धातु का मिश्रण होता है? उत्तर:- टिन व तांबा, स्टेनलेस स्टील में मिश्रण होता है? उत्तर:- लोहा, क्रोमियम, कार्बन व निकिल, शुष्क गैस के नाम से जानी जाती है? उत्तर:- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड, प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि किसे बढ़ा देती है? उत्तर:- क्वथनांक को, बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलने पर उसमें सोये हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उस व्यक्ति की मृत्यु का मुख्य कारण है? उत्तर:- कार्बन मोनो ऑक्साइड, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो करें तैयारी कुछ इस तरह से ---- ग्रुप सी और ग्रुप डी की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान