competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. पोलियो रोग किसके द्वारा होता है? उत्तर- वाइरस (विषाणु द्वारा) वर्णांधता किस प्रकार का रोग है? उत्तर- आनुवांशिक रोग एस्टिग्मेटिज्म नामक नेत्र रोग के निवारण में किस प्रकार के लैंस प्रयुक्त किए जाते हैं? उत्तर- बेलनाकार लैंस दूरदर्शी के अभिदृश्य लैंस का द्वारक और फोकस दूरी कैसी होती है? उत्तर- द्वारक और फोकस दूरी दोनों ही अधिक परम शून्य ताप पर अर्धचालकों का प्रतिरोध कितना होता है? उत्तर- अनंत जल की सतह पर फैली केरोसिन की पतली परत के सूर्य के प्रकाश में रंगीन दिखाई देने का कारण कौनसी प्रकाशीय घटना है? उत्तर- प्रकाश का व्यतिकरण रात्रि में आकाश में तारों का टिमटिमाते हुए दिखाई देना प्रकाश की किस घटना पर आधारित है? उत्तर- अपवर्तन किस प्रकाशीय घटना के कारण आसमान का रंग दिन में नीला दिखाई देता है? उत्तर- प्रकाश का प्रकीर्णन चमकने वाले विज्ञापनों तथा हवाई अड्डे पर विमान चालकों को संकेत देने में कौनसा लैम्प प्रयुक्त किया जाता है? उत्तर- निऑन लैम्प पेट की अम्लीयता कम करने की औषधि में तथा बेकिंग पाउडर के रूप में काम में आने वाला पदार्थ कौनसा है? उत्तर- सोडियम बाई कार्बोनेट किस भौतिक राशि का मात्रक मेगावाट होता है? उत्तर- शक्ति का क्रेस्कोग्राफ से किसका मापन किया जाता है? उत्तर- पौधों की वृद्धि का कार्य और ऊर्जा का मात्रक क्या होता है? उत्तर- जूल या अर्ग समुद्र में लहरों को शांत करने के लिए तेल छिड़का जाता है ताकि- उत्तर- पानी का पृष्ठ तनाव कम हो जाए ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन’ पुस्तक के लेखक कौन थे? उत्तर- चार्ल्स डार्विन 8 जून का इतिहास-आज मनाया जाता है विश्व महासागर दिवस सामान्य विज्ञान के प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न -