सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ? उ० हनीमैन विटामिन्स की खोज किसने की ? उ० फंक ने डी.एन.ए. (D.N.A.) के सामान्य तत्व कौन कौन से हैं? उ० नाईट्रोजीनस बेस, फास्फेट एवं शुगर किसी स्वच्छ तालाब का पानी इतना गहरा प्रतीत नहीं होता, जितना की वास्तव में गहरा होता है, क्यों ? उ० विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रकाश की किरण के आवर्तन के कारण होता है | मनुष्य में हीमोग्लोबिन के अणु से आक्सीजन के कितने अणु बंध सकते हैं? उ० चार नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है? उ० कार्निया का गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ? उ० आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं? उ० पारथीनोकार्पी आर्द्रता(Humidity) क्या है ? उ० जलवाष्प अंश की माप बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ? उ० इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ? साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल ) तनाव* कम कर देना जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो ...कैसे ? उ० उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है? उ० नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है. आने वाले दिनों में होगीं सरकारी विभागों में भर्ती,तो चलो करें तैयारी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें-इतिहास के ऐसे प्रश्न जानिए आधुनिक भारत का इतिहास रेलवे परीक्षाओं की करें तैयारी - पढ़ें सामान्य ज्ञान आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्नोत्तर