आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

भारतीय राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलवाता है? -भारत का मुख्य न्यायाधीश

राष्ट्रपति पर महाभियोग का प्रस्ताव किस सदन में शुरू किया जाता है? - संसद के किसी भी सदन में।

राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रस्ताव संसद के दोनों सदन के कुल कितने सदस्यों के बहुमत से पारित होना चाहिए? -- प्रत्येक सदन के कुल सदस्य संख्या के कम से कम 2/3 बहुमत द्वारा।

किन विधेयकों को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए वापस नही भेज सकता? - धन विधेयक और संविधान संशोधन विधेयक

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आहूत करता है? - अनुच्छेद 108

राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश अधिकतम कितने दिनों तक प्रभावी रह सकता है? - संसद सत्र आरम्भ होने के 6 सप्ताह तक

राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के तहत क्षमादान की शक्ति प्रदान की गई है? -अनुच्छेद 72

राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात घोषित किया जाता है - युद्ध,बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में( मंत्रिमंडल की लिखित सहमति आवश्यक)

वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? - राष्ट्रपति(अनुच्छेद 280)

किस अनुच्छेद के अन्यर्गत राष्ट्रपति किसी मामले में सर्वोच्च न्यायालय की राय ले सकता है? - अनुच्छेद 143

किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति की वीटो शक्तियों का उल्लेख किया गया है? - अनुच्छेद -111

भारत का महान्यायवादी किसके प्रसादपर्यन्त काम करता है? - राष्ट्रपति

संविधान का कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति के शपथ और उसके प्रारूप के बारे में है? - अनुच्छेद - 60

राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का आधार क्या है? - संविधान का अतिक्रमण

राष्ट्रपति से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है

26 जून का इतिहास-वन्दे मातरम के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय

आने वाले कॉम्पिटिटिव exam की तैयारी के लिए- प्रश्न बैंक

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

 

 

Related News