नई दिल्ली: जिनेवा मोटर शो में जापानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस अपनी UX क्रॉसओवर को पेश करने वाली है जिसका पिछले महीने कंपनी द्वारा टीज किया गया था. 6 मार्च को शोकेस होने वाली इस बेमिसाल कार के बारे में जानिए और भी - कार को काफी आक्रामक और हैचबैक जैसा लुक दिया गया है कंपनी ने इसे नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है कार के इंटीरियर मे नया वाइड स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे लेक्सस LS में भी दिया गया है कॉन्सेप्ट कंपनी ने जैगुआर ई-पेस और मर्सिडीज बेंज GLA की प्रतिस्पर्धा में है प्रोडक्शन मॉडल में नए टेललैंप लगाए जाएंगे कॉन्सेप्ट मॉडल में LED हैडलैंप्स, लेक्सस की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल और एक आक्रामक फ्रंट बंपर के साथ एंगुलर एयर इटेक्स लगाए जाएंगे लेक्सस की UX क्रॉसओवर के पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी फ़िलहाल नहीं है तीन ट्रिम ऑप्शन - UX 200, UX 250 और UX 250h में उतारेगी ऐसी खबर जरूर मिल रही है. अमेरिकी बाजार में लेक्सस UX का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLA, ऑडी Q3 और BMW X1 से होगा कॉम्पैक्ट लग्जरी क्रॉसओवर की भारत में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी इसे जल्द यहां भी उतार सकती है. यामाहा की ये नई बाइक आपको भी बना लेगी अपना दीवाना जल्द ही सड़कों पर दौड़ लगाते दिखेगी ड्राइवरलेस बस जर्मन की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन